देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश के चलते हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। गुजरात के नवसारी में एक कार हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गई। दरअसल, कार अंडरपास को पार करने की कोशिश के दौरान डूब गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नवसारी के मंदिर गाम में स्थित एक अंडरपास में पानी भरा हुआ था। तभी एक कार अंडरपास को पार करने की कोशिश करने लगी, लेकिन निकलने की बजाय यह डूब गई। आसपास के लोगों ने देखा तो अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर कार को अंडरपास से बाहर निकाला। कार में चार लोग सवार थे। बता दें, चारों फिलहाल सुरक्षित हैं।
अंडरपास पार करने के दौरान डूबी कार, कड़ी मशक्कत कर निकाला बाहर
82