देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार की कुल संपत्ति देश की जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। मुकेश अंबानी और उनके परिवार को बार्कलेज हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेस लिस्ट में शीर्ष पर रखा गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी के पूरे परिवार की संपत्ति का कुल मूल्यांकन 25,75,100 करोड़ है। यह राशि देश की जीडीपी के लगभग 10वें हिस्से के बराबर है। इस सूची में दूसरे नंबर पर नीरज बजाज का परिवार है। बजाज परिवार की कुल संपत्ति 7,12,700 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला का परिवार है जिनके परिवार की संपत्ति का कुल मूल्यांकन 5,38,500 करोड़ रुपये है।
शीर्ष तीन परिवारों की संपत्ति सिंगापुर की जीडीपी के बराबर
रिपोर्ट में कहा गया है कि शीर्ष तीन पारिवारिक व्यवसायों के हितों का मूल्य 460 अरब डॉलर है, जो सिंगापुर के सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है। सूची में सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला परिवार चौथे स्थान पर है, जिसकी वैल्यू 4.71 लाख करोड़ रुपये है। पांचवें स्थान पर 4.30 लाख करोड़ रुपये के मूल्य वाला नादर परिवार है। नादर परिवार की रोशनी नादर मल्होत्रा शीर्ष 10 पारिवारिक व्यवसायों की सूची में एकमात्र महिला हैं। 2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस लिस्ट में पहली पीढ़ी के कारोबारी परिवार शामिल नहीं हैं। इस कारण इस सूची में देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबार गौतम अदाणी का नाम नहीं है। हालांकि, मौजूदा चेयरमैन गौतम अडानी द्वारा स्थापित अडानी परिवार 15.44 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के साथ पहली पीढ़ी का सबसे मूल्यवान पारिवारिक कारोबार बनकर उभरा है। इस सूची में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिकाना हक वाला पूनावाला परिवार दूसरे नंबर पर है जिनकी संपत्ति 2.37 लाख करोड़ रुपये है। सूची में तीसरे स्थान पर दिवी परिवार है, जो एक अन्य फार्मा प्रमुख है, जिसका मूल्यांकन 91,200 करोड़ रुपये है।
अंबानी परिवार की संपत्ति देश की जीडीपी का 10%, शीर्ष तीन परिवार सिंगापुर की जीडीपी के बराबर
7