इन दिनों अक्षय कुमार काफी बिजी चल रहे हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभिनेता इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता अपनी फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म के सेट के पास ऐसा हादसा हुआ है, जिससे सुनने के बाद सभी सन्न रह गए हैं। दरअसल फिल्म छोटे मियां बड़े मियां में अक्षय कुमार के मेकअप मैन पर तेंदुए ने हमला कर दिया है। हुआ यूं कि मेकअप आर्टिस्ट का काम करने वाले श्रवण विश्वकर्मा पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। करीब 27 साल के श्रवण उस समय अपनी बाइक पर थे और अपने दोस्त को फिल्म के सेट तक छोड़ने जा रहे थे। तभी उनकी बाइक एक तेंदुए से टकराई और फिर वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट को यह याद ही नहीं कि तेंदुए से टकराने के और बाइक से गिरने के बाद आगे क्या हुआ। इस घटना के बाद श्रवण कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनको होश आ गया है, उन्होंने खुद बताया कि प्रॉडक्शन हाउस उनका ट्रीटमेंट करवा रहा है। होश में आने के बाद श्रवण कुमार ने खुद बताया, ‘मैं बाइक से था और अपने एक दोस्त को छोड़ने जा रहा था। यह शूटिंग लोकेशन से ठीक थोड़ा पहले ही हुआ। मैंने देखा कि एक सुअर सड़क पर भाग रहा था, मैंने जैसे ही अपनी गाड़ी की स्पीड तेज की तो देखा एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था। तभी मेरी बाइक तेंदुए से जा टकराई और फिर मैं बाइक से गिर गया था। तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, आगे का मुझे कुछ भी याद नहीं, क्योंकि मैं बेहोश हो गया था। शायद वहां कुछ लोग पहुंच गए और मुझे डॉक्टर के पास ले गए’। इस घटना के तुरंत बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मुझे श्रवण की सीनियर मेकअप आर्टिस्ट का कॉल आया था. मुझे उन्होंने श्रवण के बारे में बताते हुए कहा कि तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया है. ममता ने ही बताया कि फिल्मसिटी के लोगों के द्वारा यह बात छिपाई जा रही है और श्रवण को इलाज के लिए पैसे भी नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी को भी टैग किया है, उन्हें बताया है कि ऐसा हादसा कई बार हो चुका है, हर बार उसे दबा दिया जाता है। आगे उन्होंने कहा, ऑल इंडिया सिने वकर्स का अध्यक्ष होने के नाते मैं यही मांग करता हूं कि फिल्मसिटी में तेंदुआ जो बार-बार आता है और हजारों की तादाद में शूटिंग चल रही है, ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। सुरेश ने आगे बताया तीन सौ एकड़ में फिल्मसिटी बनी हुई है. यहां आप रात को जाकर देखें, तो स्ट्रीट लाइट तक की सुविधा नहीं है. लाइट्स की कमी है और जिसकी वजह से हादसे लगातार हो रहे हैं। मामला हेलीपैड एरिया के पास का है, जहां अक्षय की फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
अक्षय की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया हमला, फिल्मसिटी के लोगों पर लगा यह गंभीर आरोप
111