अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बहुत से लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है तो कई लोग इसको बकवास भी बता रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक भाई अपनी बहनों की शादी के लिए जद्दोजहद करता है। इसके लिए वह अपनी शादी तक में देरी करता जाता है। फिल्म को लेकर भी लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोगों का कहना है कि काफी दिनों के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
वहीं दूसरी ओर अभिनेता और मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्रिटिक केआरके ने भी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। केआरके का कहना है ‘पूरी दुनिया में लोग रक्षाबंधन के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं…ये अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है’। ये सारी बातें केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कही हैं। बता दें कि इससे पहले केआरके ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को पहले ही दिन डिजास्टर घोषित कर दिया था। केआरके ने पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद कहा था कि अक्षय कुमार ने बैक टू बैक छह फिल्में फ्लॉप दी हैं। केआरके ने ट्वीट में लिखा- ‘भाईजान अक्षय कुमार कुछ भी कहो, आपने बॉलीवुड में आतंक मचा दिया। 6 फिल्में एक साथ फ्लॉप देकर लाशें बिछा दीं. आपके इस शानदार रिकॉर्ड को सलाम’। ‘रक्षाबंधन’ एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। इसके ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी चार बहन और एक भाई की है। फिल्म के लीड हीरो अक्षय कुमार को अपनी इन चार बहनों की शादी करनी हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ परेशानियां आने लगती हैं। ये 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं।