अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ साथ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब खबर आ रही है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( सीबीएफसी) की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म को विवादास्पद बताया है और फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। इसकी रिलीज से पहले, ‘ ओएमजी 2 ‘ के निर्माता केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को जल्द मंजूरी मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सीबीएफसी को ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म थोड़ी विवादास्पद है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार समिति ने लगभग 20 कट्स के साथ एक प्रमाणपत्र का सुझाव दिया है, लेकिन इसके लिए निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस अभी तक नहीं भेजा गया है।’ओएमजी 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन गाना सीबीएफसी की कार्यकारी समिति के बाद जारी किया गया। समिति ने फिल्म देखी और उसमें रिलीज डेट गायब थी। रिलीज के लिए केवल 16 दिन बचे हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म की अंतिम रिलीज डेट की तारीख की घोषणा अक्षय कुमार करेंगे, लेकिन अभी तक सीबीएफसी की तरफ से मेकर्स को कोई बड़ी राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। अक्षय भी अभी देश में नहीं हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में इसकी सीधा असर फिल्म के प्रमोशन पर पड़ सकता है। बहरहाल, मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है। आपको बता दें कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने का मतलब फिल्म को फैमिली और बच्चे नहीं देख सकते हैं। ऐसे में फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है। फिल्म मेकर इस बात पर विचार- विमर्श कर रहे हैं कि फिल्म को किस तरह से रिलीज किया जाए।