नोरा फतेही और अक्षय कुमार अभिनेत्री मौनी रॉय, सोनम बाजवा, दिशा पाटनी और अपारशक्ति खुराना के साथ ‘द एंटरटेनर्स टूर’ के लिए अमेरिका में हैं। ये कलाकार अलग-अलग शहरों में लाइव दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इससे पहले अटलांटा में पहले शो में अक्षय और नोरा ने अपने बैक-टू-बैक डांस परफॉर्मेंस दिए थे। अब ऑकलैंड में होने वाला अक्षय और नोरा का लाइव परफॉर्मेंस नहीं होगा। दरअसल, अक्षय कुमार के ‘द एंटरटेनर्स शो’ का ऑकलैंड में होने वाला शो बाढ़ की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है। शो के स्थानीय आयोजक राह पाब्ला ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे संरक्षकों, प्रशंसकों, प्रायोजकों और हमसे और ऑकलैंड में एंटरटेनर्स शो से जुड़े सभी लोगों से गहरे दिल और ईमानदारी से माफी मांगते हुए हम खेद के साथ सूचित करते हैं कि इस शो को स्थगित कर दिया गया है। बाढ़ की चेतावनी और बॉलीवुड टीम उड़ान भरने और अपनी पूरी टीम को कैलिफोर्निया लाने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थी। हम जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा करेंगे।’
अक्षय-नोरा का ऑकलैंड में होने वाला शो बाढ़ के कारण रद्द, आयोजक बोले- खतरे में नहीं डाल सकते जान
168