#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अगर एक सदस्य अलग राय रखता है इसका मतलब यह नहीं कि परिवार बंट गया, अजित पवार पर बोलीं सुप्रिया सुले

89

एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि अगर एक बड़े परिवार का सदस्य अलग रुख अपनाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि परिवार में फूट है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता इन दिनों उनकी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करते हैं। हालांकि, सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का नाम नहीं लिया, जो पिछले साल अपने चाचा और सुले के पिता शरद पवार से अलग होकर शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। सुले ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमारे परिवार में छोटे बच्चों सहित लगभग 120 से 125 सदस्य हैं और इतने बड़े परिवार में, अगर एक व्यक्ति अलग राय रखता है, तो इसका मतलब विभाजन नहीं है।’ उन्होंने कहा, “हमारा परिवार एकजुट है और यह हमेशा एकजुट रहेगा।’
मैं शाह की आभारी हूं: सुले
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि शरद पवार उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, सुले ने कहा कि वह एनसीपी को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए शाह की आभारी हैं। एनसीपी नेता ने आगे कहा, ‘वह जब भी महाराष्ट्र आते थे तो राकांपा को भ्रष्ट पार्टी कहते थे, लेकिन अब भाजपा का कोई भी बड़ा नेता भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करता। उन्होंने जो भी आरोप लगाए, उस पर कोई बात नहीं करता और इसीलिए मैं बीजेपी और शाह की बहुत आभारी हूं।’ बारामती सांसद ने दावा किया कि उनकी अपनी पार्टी में वंशवाद की राजनीति है।