आईपीएल 2025 14 मार्च से शुरू होगा। बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के 18वें संस्करण का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। भले ही स्थान की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि केकेआर ने आईपीएल का 2024 संस्करण जीता था। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच और 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जा सकता है। टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिये साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। तीनों फाइनल रविवार को खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 में 74 मैच खेले जा सकते हैं, जो 2022 में आईपीएल में खेले गए 84 मैचों से 10 कम हैं। 2023-27 चक्र के मीडिया अधिकार पहले ही बेचे जा चुके हैं। सभी सदस्य देशों ने बीसीसीआई को अगले तीन सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त किया है। इससे सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को काफी फायदा होगा।
अगले साल 14 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 18वां संस्करण, फाइनल 25 मई को खेला जाएगा
8