शनिवार रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या का असर कल शाम मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दिखा। सलमान खान इस पार्टी में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे। पिछले कुछ समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिससे सलमान खान की सुरक्षा काफी बड़ा दी गई है। अतीक अहमद और अतीक अहमद की हत्या के बाद कल सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और भी तगड़े इंतजाम देखने को मिले,मीडियाकर्मी और मेहमानों का बकायदा आई कार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें इफ्तार पार्टी में शामिल किया जा रहा था।
पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का आयोजन रविवार की शाम मुंबई के ताज लैंड एंड होटल में आयोजित किया था। जहां पर सलमान खान करीब आठ बजे पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया था। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर इन दिनों मुंबई पुलिस काफी सतर्क है। इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहले से मीडिया कर्मियों और मेहमानों के आधार कार्ड और फोटो मंगवा ली गई थी ताकि इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए अलग से आई कार्ड बनाया जा सके।
इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए मीडिया कर्मियों और मेहमानों का छह बजे से आना शुरू हो गया और पार्टी में शामिल होने के लिए प्रवेश द्वार पर उनका आई कार्ड बकायदा चेक करने के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था। बॉलीवुड के जो बड़े सेलिब्रेटी थे,उनके लिए आई कार्ड की जरूरत नहीं थी और उनके लिए इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बड़े सुरक्षा के बीच शाम आठ बजे इफ्तार पार्टी में पहुंचे और करीब आधे घंटे के बाद वहां से निकल गए। इस पार्टी में शाहरुख खान और संजय दत्त के अलावा इमरान हाशमी, सुभाष घई,रितेश देशमुख, जेलिना डिसूजा,प्रीति जिंटा,पूजा हेगड़े,सलीम खान,आयुष शर्मा,सुनील शेट्टी,अर्पिता खान,नेहा शर्मा और कपिल शर्मा जैसे बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहें। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस वजह से मुंबई पुलिस से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तगड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान भी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली थी।