
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अदाणी से मुलाकात को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर तंज कसा है। शरद पवार और अदाणी की मुलाकात से संबंधित खबर ट्विटर पर साझा करते हुए टीएमसी सांसद ने लिखा, मुझे महान मराठों से लोहा लेने में कोई डर नहीं है। उम्मीद ही कर सकते हैं कि उनमें देश को पुराने रिश्तों से ऊपर रखने की अच्छी समझ है। मोइत्रा ने यह भी कहा कि उनका ट्वीट विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं था, बल्कि जनहित के पक्ष में है। अदाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च के खुलासे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की विपक्षी दलों की मांग के बीच उद्योगपति गौतम अदाणी ने गुरुवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि दक्षिण मुंबई में स्थित पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ में यह मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली। वहीं, अदाणी की मुलाकात के कुछ घंटे बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने एनसीपी अध्यक्ष पवार से मुलाकात की। राउत दक्षिण मुंबई स्थित पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पर उनसे मिलने पहुंचे थे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर चर्चा हुई, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
पवार ने किया था अदाणी समूह का बचाव
बता दें, पवार ने इस महीने की शुरुआत में अदाणी समूह का बचाव किया था और हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की आलोचना की थी। पवार ने एनसीपी के सहयोगी दल कांग्रेस से अलग रुख अपनाते हुए कहा था कि वह अदाणी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से समिति गठित किए जाने का समर्थन करते हैं क्योंकि संयुक्त संसदीय समिति में संख्या बल के हिसाब से सत्तारूढ़ भाजपा का दबदबा होगा, जिसके चलते जांच को लेकर संदेह पैदा होगा। बाद में उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अदाणी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की भाजपा विरोधी दलों की मांग का समर्थन नहीं करती, फिर भी वह विपक्षी एकता के लिए उनके रुख के खिलाफ नहीं जाएगी।
скачать приложение мостбет http://www.mostbet1.com.kg .