#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अदालत पहुंच चकनाचूर हुआ मंसूर अली खान का अहंकार, तृषा कृष्णन से सरेआम मांगी माफी

81

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लियो’ के दो को-स्टार्स मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। साउथ अभिनेता ने अभिनेत्री पर कई विवादित टिप्पणियां कीं, जिसे लेकर दोनों के बीच जबर्दस्त जुबानी जंग देखने को मिली। विवाद बढ़ता चला गया और मामले में चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन ने मंसूर को एक नोटिस जारी किया। इस नोटिस के तहत अभिनेता 23 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। तमाम विवाद के बाद भी मंसूर ने तृषा से माफी मांगने से इनकार कर दिया था। हालांकि, अब अभिनेता के सुर बदले नजर आ रहे हैं। मंसूर से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। मंसूर अली खान ने आखिरकार ‘लियो’ को-स्टार तृषा कृष्णन से माफी मांग ली है। रमेश बाला के जरिए एक्स पर किए गए एक पोस्ट में मंसूर का बयान लिखा है, ‘मेरी को-स्टार तृषा, कृपया मुझे माफ कर दें। ईश्वर मुझे मौका दें कि मैं आपकी शादी में आशीर्वाद दे सकूं। आमीन।’ यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। जहां कुछ यूजर्स मंसूर अली खान के लिए माफी की मांग करते नजर आए हैं। तो वहीं, कुछ का गुस्सा मंसूर के पुराने बयान को लेकर अभी भी बरकरार है। दरअसल, ‘लियो’ में मंसूर अली खान और तृषा ने काम किया, लेकिन दोनों ने साथ में किसी भी सीन की शूटिंग नहीं की। तृषा के साथ कोई दृश्य शूट नहीं करने पर मंसूर ने अभिनेत्री पर विवादित टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंसूर ने कहा, ‘जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ अभिनय कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा, जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया तक नहीं।’

तृषा कृष्णन ने यूं लगाई थी क्लास

मंसूर के इस बयान से तृषा बेहद आहत हुईं और उन्होंने अभिनेता को लताड़ लगाते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जहां मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लैंगिक भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, स्त्रीद्वेषी, घृणित और खराब मानती हूं। वह कामना करते रह सकते हैं, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे दयनीय व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं।’