बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपने होम टाउन शिमला गए हुए हैं। तीन महीने बाद अपने घर गए अनुपम खेर वहां अपनी मां और छोटे भाई राजू के साथ समय बिता रहे हैं। बीते दिन उन्होंने अचानक शिमला पहुंच अपनी मां को सरप्राइज दिया था और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। आज फिर एक बार अभिनेता ने अपनी मां दुलारी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उनके साथ देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते नजर आ रहे हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने करियर में हर तरह का रोल कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अनुपम खेर अपनी मां दुलारी से बहुत प्यार करते हैं। दोनों के बीच का प्यार और बॉन्डिंग साझा की गई वीडियो में भी साफ नजर आ रही है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को मेरी, दुलारी और हमारे पूरे परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मां ने आप सबको बहुत आशीर्वाद दिए हैं। वो बात अलग है कि साथ में बड़ी मासूमियत के साथ कुछ कॉनट्राडिक्ट्री बातें भी की। खासकर पैसों को लेकर। देखिए, मजे लीजिए। बोलो बांके बिहारी लाल की जय!’ वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से पूछते नजर आ रहे हैं कि आज क्या है, जिसका जवाब मां बड़ी मजेदारी से उनको देती हैं। वह अनुपम खेर को बताने के साथ ही देशवासियों को भी कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देती हैं। इसके साथ ही वह अपने बच्चों के साथ-साथ सभी की लंबी आयु की कामना भी कर रही हैं। इसके साथ ही अनुपम अपनी मां दुलारी के साथ पैसों के लेकर मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। दोनों का प्यार और एक-दूसरे के लिए समर्पण वीडियो में साफ नजर आ रहा है। आपको बता दें अनुपम खेर बीते दिन ही पूरे तीन महीने बाद अपने काम से समय निकालने के बाद मुंबई से शिमला गए हैं। वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन उनकी मां उन्हें अचानक सामने देखकर काफी भावुक हो गई थीं और उन्हें बेवकूफ कहकर बुलाने लगीं। अभिनेता ने ह वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया था, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि वह अपनी मां से मिलने के लिए कितने एक्साइटेड हैं।