चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और ‘गुगली’ फेंककर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सिद्धू ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। सिद्धू ने कहा कि अगर पंजाब सरकार राज्य में ड्रग्स की समस्या और बेअदबी मामले में तैयार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करती है, तो मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा।
अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सिद्धू! भरी सभा से पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी पर हमला
582