#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अपने जन्मदिन के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान ने किया लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड – 2022 का भव्य आयोजन

437

एमएलए भारती लव्हेकर, एसीपी बाजीराव महाजन, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी, अभिनेता मनोज जोशी, गजेंद्र चौहान, निर्देशक मेहुल कुमार, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी सहित कई हस्तियां हुईं सम्मानित भारतीय फिल्मों के पितामह दादासाहेब फाल्के जैसी महान हस्ती को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए उनकी स्मृति में डॉ कृष्णा चौहान ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड का भव्य आयोजन कई वर्षों से करते आ रहे हैं।
अब तीसरे वर्ष कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड – 2022 का आयोजन 4 मई 2022, को अंधेरी मुम्बई के मेयर हॉल में आयोजित किया गया। 4 मई बड़ा ही विशेष दिन है, इसी दिन डॉ. कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी है। स्टेज पर शानदार केक काटकर कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया।
डॉ. कृष्णा चौहान (संस्थापक, कृष्णा चौहान फाउंडेशन) तीन साल से लगातार इस महत्वपूर्ण अवार्ड फंक्शन का आयोजन कर रहे हैं। इस बार यह पुरस्कार समारोह पहले से बड़ा और बेहतर ढंग से हुआ। भारतीय फिल्मों और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस पुरस्कार से सम्मानित गया। इस बार भी काफी सारी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं। अंधेरी वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर, पश्चिम रेलवे के एसीपी बाजीराव महाजन, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी, निर्देशक मेहुल कुमार, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी सहित कई हस्तियां यहां मौजूद रहीं।
बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने यहां जलेबी बाई गीत सुनाया। एक्टर मनोज जोशी, अली खान, अरुण बख्शी, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, राजकुमार कनौजिया, श्याम लाल, गीतकार सुधाकर शर्मा, हरियाणवी गायक डीसी मदना जैसी हस्तियां भी यहां उपस्थित रहीं।

निर्माता मुकेश गुप्ता, अभिनेता देव मेनारिया, गायक मंगेश, श्रीमती जीनत एहसान खुरेशी, प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा और सुंदरी ठाकुर, आराधना सोलंकी सोशल वर्कर को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया। सिद्धिविनायक ट्रॉफीज एंड गिफ्ट के ओनर गणेश पाचारणे, राजपाल जी पब्लिसिटी डिज़ाइनर को भी यहां अवार्ड मिला।
ऎक्ट्रेस रूबी अहमद, रोज़ खान, मानवी त्रिपाठी, निर्मला त्रिपाठी, पीके को भी सम्मानित किया गया। डॉ परिन सोमनी को योगेश लखानी, एसीपी बाजीराव महाजन और कृष्णा चौहान ने ट्रॉफी दी। इस समारोह की एंकर रविका दुग्गल थीं जो एक अच्छी सिंगर भी हैं। बालिका सिया काले की परफॉर्मेंस को भी यहां लोगों ने काफी सराहा।

कई पत्रकारों और फोटोग्राफर्स को भी लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 से नवाजा गया, उनमें अनिल अरोड़ा, संतोष साहू, पंकज पाण्डेय, सुंदर मोरे, दिलीप पटेल, गाज़ी मोइन, कालिदास पांडेय, शमा ईरानी, नवीन पांडेय, टिंकू चौहान, समीर खान, नेम सिंह, प्रवीण मखवाना, दिनेश गम्भा, केवल कुमार, जीतू सोमपुरा, फोटोग्राफर राजेश कोरिल और दिनेश परेशां का नाम उल्लेखनीय है। इसके गिफ्ट पार्टनर प्रेम गड़ा थे।

उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। उन्होंने साल 2022 में मुम्बई के मेयर हॉल में ‘बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022’ का सफल आयोजन किया। और फिर इन्होंने नारी शक्ति सम्मान 2022 का सफल आयोजन करके यह सिद्ध कर दिया है कि वह अवार्ड्स के शंहशाह हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज़ तथा सोशल वर्क के लिए कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के अंतर्गत कृष्णा चौहान कई अवार्ड्स शो का आयोजन करते आये हैं। केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।
4 मई 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान ने लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन किया, जहां फिल्मी हस्तियों सहित कुछ सोशल वर्कर और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णा चौहान की वेब फ़िल्म आत्मा डॉटकॉम का पोस्टर भी यहां सबके आकर्षण का केंद्र रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *