छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री पिछले काफी समय से इंदौर में रह रही थीं और इंदौर के घर में उन्होंने आत्महत्या कर ली। वैशाली दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त थीं और दोनों की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वैशाली ने अभिनेता की मौत पर कई सवाल उठाए थे और उसे मर्डर बताया था। साथ ही कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की असली हत्यारे रिया चक्रवर्ती के पीछे छिपे हैं।
2020 में अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को खोने के बाद वैशाली ठक्कर टूट गई थीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्होंने अपना दुख जाहिर किया था। वैशाली को सुशांत के इस दुनिया से जाने का विश्वास नहीं हो रहा था और उन्होंने इसे मर्डर बताया था। वैशाली ने सुशांत के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘नो नो नो, मेरा रोना नहीं रुक रहा है। सुशांत एक कमाल का इंसान और एक्टर था। मुझे लगा हम हमेशा दोस्त रहेंगे। क्यों सुशांत क्यों?’ दो साल पहले वैशाली को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होगा कि कभी उनकी जिंदगी में भी ऐसा होगा और वह अचानक इस दुनिया को छोड़कर चली जाएंगी। वैशाली की आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद से ही उनके करीबी दोस्त और फैंस सदमे में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान वैशाली ठक्कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘शव की तस्वीरें, जो उनकी मौत के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, वो मेरे पास भी आई थी। लेकिन मेरी उन्हें देखने की हिम्मत नहीं हुई। मैं उसकी मौत से इतनी परेशान थी कि दो-तीन दिन तक रोती रही थी। मैं ये मान नहीं पा रही थी। जब लोगों ने कहा कि उसका मर्डर हुआ है, तो मैंने तस्वीर में दिखाई दे रहे निशान को देखा और मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है।’ इसके आगे वैशाली ने कहा कि पहले मूवी माफियाओं पर आरोप लगाया गया, लेकिन फिर रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में आ गईं। वैशाली ठक्कर से जब पूछा गया कि क्या रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, तो उन्होंने कहा था, ‘ये टीमवर्क है। एक व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि इसमें कई लोग शामिल हैं और असली आरोपी रिया चक्रवर्ती के पीछे छिपे हुए हैं। सुशांत को इस हद तक पहुंचाने के लिए रिया ही जिम्मेदार है, ताकि लोग ये मान ले कि सुशांत ने आत्महत्या की थी।’