#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अफ्रीकी दिग्गज ने 25 साल बाद द्रविड़ से माफी मांगी, साथ खाने का ऑफर भी दिया, मिला यह जवाब

162

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने अपनी 25 साल पुरानी गलती के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने द्रविड़ को साथ खाने पर चलने का ऑफर भी दिया है। द्रविड़ ने भी यह ऑफर स्वीकार कर लिया है और उन्होंने कहा है कि अगर डोनाल्ड पैसे देंगे तो वह साथ खाने पर चलने के लिए तैयार है। एलन डोनाल्ड बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजी कोच हैं और राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। दोनों टीमें चटग्राम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही हैं और ये दोनों दिग्गज अपनी-अपनी टीमों के साथ चटग्राम में हैं। इस बीच एलन डोनाल्ड ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में राहुल द्रविड़ से 25 साल पुरानी घटना के लिए माफी मांगी। 1997 में भारत दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज हो रही थी। इस सीरीज का आखिरी मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच था। अफ्रीकी टीम ने 278 रन बनाए थे, लेकिन बारिश की वजह से भारत के सामने 40 ओवर में 252 रन का लक्ष्य था। सौरव गांगुली जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन सचिन और द्रविड़ ने शानदार साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया था। खासकर द्रविड़ ने 94 गेंद पर 84 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। एलन डोनाल्ड इस जोड़ी को तोड़ने के लिए बेचैन थे। ऐसे में उन्होंने द्रविड़ को कुछ अपशब्द कह दिए थे। हालांकि, द्रविड़ बाद में आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मैच 17 रन से जीत गई थी। इस मैच के बाद डोनाल्ड ने द्रविड़ से बात करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम बहुत गुस्से में थी और कोई भी डोनाल्ड से बात करने के लिए राजी नहीं था। इस घटना को याद करते हिए डोनाल्ड ने कहा “डरबन में एक खराब घटना हुई थी, जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। वह (राहुल द्रविड़) और सचिन हमारे खिलाफ चारो तरफ रन बना रहे थे। मैंने हद पार कर ली थी। मेरे पास राहुल के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है।” मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से उनसे सॉरी कहना चाहता हूं। मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण करना था जिससे वास्तव में उनका विकेट निकल गया। लेकिन मैंने उस दिन जो कहा उसके लिए मैं अभी भी माफी मांगता हूं। तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं। मुझे आपके साथ एक शाम बिताना अच्छा लगेगा।” द्रविड़ को एक अलग साक्षात्कार में डोनाल्ड का संदेश दिखाया गया था। उन्हें डोनाल्ड के निमंत्रण का जवाब देने के लिए कहा गया और द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, “बिल्कुल, मैं इसके लिए तत्पर हूं, खासकर अगर वह पैसे दे रहे हैं।”

44 Comments

  1. MetaMask stands out as one of the most popular wallet solutions, especially for interacting with Ethereum-based applications. This guide covers everything you need to know about downloading and installing the MetaMask Extension, empowering you to manage your digital assets with ease.

  2. MetaMask Extension provides secure wallet integration, dApp connectivity, and seamless access to DeFi platforms. Start exploring Web3 today! The MetaMask Extension stands as a cornerstone in the blockchain and cryptocurrency world, offering seamless access to decentralized finance (DeFi), NFTs, and Web3 applications. https://webstore.work/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *