#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अभिनंदन को मिला सम्मान तो लाल हुआ पाकिस्तान, बोला- इससे ‘सच्चाई’ नहीं बदलेगी

619

पाकिस्तान
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को शौर्य चक्र से नवाजे जाने पर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अभिनंदन के सम्मान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने जहर उगलते हुए सच्चाई को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया है। जबकि, पूरी दुनिया जानती है कि फरवरी 2019 में भारत के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय का सच्चाई स्वीकारने से इनकार

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने लगभग ढाई साल बाद भी सच्चाई को स्वीकारने से साफ इनकार किया है। कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से निराधार भारतीय दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है कि फरवरी 2019 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पकड़े जाने से पहले एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया गया था।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया ‘झूठे दावे’ का आरोप
पाकिस्तान ने यहां तक दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ अमेरिका के अधिकारियों ने भी एफ-16 विमान को मार गिराने के दावे को खारिज किया था। इस बयान में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर ‘झूठ बोलने’ का आरोप तक लगा दिया। पाकिस्तान ने कहा कि वीरता के ‘काल्पनिक कारनामों’ के लिए सैन्य सम्मान देना सैन्य आचरण के हर मानदंड के विपरीत है।

सच्चाई तो जान लीजिए
अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान दुश्मन के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनके मिग-21 बाइसन को एक मिसाइल लग गई, जिससे उन्हें पाकिस्तान में तीन दिन तक बंधक बनकर रहना पड़ा था। बाद में भारत के कड़े रूख को देखते हुए अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा कर दिया था।

पाकिस्तानी मीडिया में छाए अभिनंदन
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा कि भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। वीर चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है। अभिनंदन को फरवरी 2019 में एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने के दौरान विशिष्ट साहस दिखाने के लिए सम्मान दिया गया है। हालांकि, भारत के इस दावे को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं, सैन्य, स्वतंत्र पर्यवेक्षकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे खारिज किया था।

अब ग्रुप कैप्टन हैं अभिनंदन
अभिनंदन अब भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रोन्नत किए जा चुके हैं। भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन की रैंक कर्नल के बराबर है। जब अभिनंदन ने पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को मार गिराया था, उस समय वह 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे। वह श्रीनगर के करीब अविंतापुरा एयर बेस पर तैनात थे। ग्रुप कैप्टन अभिनंदन के पिता पिता भी वायुसेना में ऑफिसर थे और अब रिटायर हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *