#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अभिनेता कमल हासन ने नहीं जाॅइन किया इंडिया गठबंधन, बोले अब सिर्फ देशहित के लिए काम करना है

55

क्टर कमल हासन एक दिग्ग्ज अभिनेता होने के साथ-साथ एक नामी रातनीतिज्ञ भी हैं। कुछ साल पहले सक्रिय राजनीति में आए कमल की आधिकारिक राजनीतिक पार्टी है एमएनएम यानी मक्कल निधि मय्यम। हाल ही में कमल ने अपनी पार्टी के दूसरी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों से चर्चा चल रही है, बशर्ते वह पार्टी अपने हित की बजाय देश हित में सोचे।  मौका था एमएनएम की 7वीं सालगिरह के जश्न का। कमल ने इस मौके पर कहा,‘दूसरी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन पर चर्चा चल रही है, लेकिन हम उन्हीं का साथ राजनीति में पसंद करेंगे जो अपने हित के बारे में न सोचते हुए हमारे देश की भलाई के बारे में सोचें। वे निस्वार्थ देश का हित चाहें, न कि किसी सामंती व्यवस्था का हिस्सा बनें।’ कमल ने टाॅप तमिल एक्टर विजय के राजनीति में आने के कदम का भी स्वागत किया।
नहीं बने इंडिया गठबंधन का हिस्सा
जब यह पूछा गया कि क्या वह कई पार्टियों के विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए इंडिया ब्लाॅक का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो वह बोले, ‘मैंने पहले भी कहा है कि अब वह समय आ गया है कि आपको पार्टी पाॅलिटिक्स से उठकर राष्ट्रहित के बारे में सोचना होगा। जो भी अपना फायदा सोचे बिना देश के हित का सोचेगा, मेरी पार्टी एमएनएम उसी के साथ हाथ मिलाएगी।’ तो क्या कमल इंडिया अलायंस से जुड़ गए हैं? इसके जवाब में उन्होंने साफ इंकार कर दिया। हालांकि, उनकी पार्टी के दूसरी राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। हासन बोले कि अभी बातचीज जारी है। जब भी इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा तो आपको यह शुभ समाचार जल्दी और जरूर दिया जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों चर्चा थी कि कमल आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की पार्टी से हाथ मिला सकते हैं। गौरतलब है कि कमल की पार्टी एमएनएम ने इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव देखे, तो 2021 में हुए विधानसभा चुनावों में भी हिस्सा लिया लेकिन उनकी पार्टी चुनावी मैदान में कुछ खास नहीं कर पाई। गौरतलब है कि कमल की पार्टी मक्कल निधि मय्यम का मतलब है लोक न्याय केंद्र पार्टी। इसकी घोषणा के वक्त कमल ने कहा था कि यह लोगों की पार्टी है और लोगों की भलाई के लिए काम करेगी।