#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, यशपाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

104
फिल्मों और टीवी सीरियल्स के जाने-माने अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता यशपाल शर्मा ने  सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की है। उनका अंतिम संस्कार आज (11 जून) पंजाब के उनके गांव नीलों कलां में शाम चार बजे किया जाएगा। मंगल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम थे। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीते थे। साल 1988 में आई फिल्म खून भरी मांग में वह कैमियो रोल में दिखे थे। इसके बाद वह लगातार मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया था। अभिनेता का जन्म फरीदकोट के पंजाबी परिवार में हुआ था। शुरुआती शिक्षा उन्होंने यहीं से हासिल की। इसके बाद वह परिवार के साथ उत्तर प्रदेश चले गए। हालांकि, इसके बाद वह पंजाब लौट आए और फिर वहीं से स्नातक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने थिएटर जॉइन किया। साल 1986 में उनके हाथ पहला टीवी सीरियल कथा सागर लगा। मशहूर टीवी शो बुनियाद ने उन्हें घर-घर तक पहचान दिलाई।
Mangal Dhillon Passed Away Actor Yashpal Sharma confirmed news of his death

अपने करियर में उन्होंने किस्मत, द ग्रेट मराठा, मुजरिम हाजिर, रिश्ता मौलाना आजाद, नूरजहां जैसे धारावाहिकों में काम किया। बाद में, उन्हें फिल्मों के लिए रोल भी मिलने लगे। खून भरी मांग के बाद वह जख्मी औरत, दयावान, आजाद देश के गुलाम, प्यार का देवता, अकेला, दिल तेरा आशिक, दलाल, विश्वात्मा, निशाना जैसी फिल्मों में दिखे। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने ज्यादातर नकारात्मक भूमिका ही निभाई। बड़े पर्दे पर उन्हें आखिरी बार फिल्म  तूफान सिंह में देखा गया था। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। वरिष्ठ पत्रकार इंदर मोहन पन्नू ने मंगल ढिल्लों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, ”मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता था और चूंकि हम सेम कास्ट के थे इस वजह से हमारे बीच जल्दी ही बॉन्डिंग बन गई थी। वह गहरी आवाज के साथ वास्तव में अच्छे अभिनेता थे। मुझे याद है अकेला की शूटिंग के कोर्ट सीन में उन्होंने अपनी लाइनें इतनी बेहतरीन तरीके से सुनाई थीं कि एक ही टेक में अमिताभ ने भी जोर से ताली बजाई और उनकी प्रतिभा की तारीफ की। मैं यारी रोड स्थित उनके आवास पर जाता था और उनके मेहमाननवाजी  का आनंद लेता था। उनकी पत्नी प्रख्यात चित्रकार हैं इसलिए उनके ड्राइंग रूम को चित्रों से अच्छी तरह सजाया गया था। हां, मंगल ने भूतों पर एक सीरियल बनाया था और मुझे इसे देखने का मौका मिला था। मानो या मानो, मंगल ने कुछ साथियों की मदद से भूतों के साक्षात्कार रिकॉर्ड किए थे और उन्होंने इस धारावाहिक को कुछ चैनलों को बेचने की कोशिश की, लेकिन किसी न किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका। एक बार पत्रकार पम्मी सोमल ने भी इस धारावाहिक को देखा था और वह इतनी डरी हुई थीं कि अपनी कार को घर वापस लाने के लिए पूरे रास्ते “बाजू हट जाओ … बाजू हट जाओ …” यह सोचकर चिल्लाती रहीं कि रात में सड़क के किनारे भूत जरूर बैठे होंगे। यह उनके सीरियल का असर था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *