अभिनेता सतीश कौशिक इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए विदा हो गए हैं। नम आंखों के साथ कल उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि 66 वर्षीय अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया। वह होली खेलने के लिए दिल्ली आए थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर अफसोस कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। सतीश कौशिक पर्दे पर अक्सर कॉमेडी किरदार निभाते नजर आए। इसी तरह रियल लाइफ में भी वह बेहद जिंदादिल और हंसमुख इंसान थे। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकेगा। सतीश कौशिक जाते-जाते भी फैंस के लिए एक तोहफा छोड़ गए हैं। सतीश कौशिक के निधन से सिनेमाजगत को बड़ी क्षति पहुंची है। पर्दे पर वह हर किरदार इस संजीदगी से अदा करते कि सीधे दर्शकों के दिलों में उतर जाते। सतीश कौशिक के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह अपने पसंदीदा एक्टर को पर्दे पर एक और जबरदस्त किरदार अदा करते देख सकेंगे। यह सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है, जो उनके निधन के बाद रिलीज होगी। फिल्म का नाम है ‘इमरजेंसी’।
इस साल सतीश कौशिक ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘छतरीवाली’ में देखे गए। रकुलप्रीत सिंह की इस फिल्म में उन्होंने रतन लांबा का किरदार बड़े शानदार तरीके से अदा किया। ‘यंग जेनरेशन की यही बात तो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है’ उनका यह डायलॉग फिल्म देखने वाले हर शख्स की जुबान पर चढ़ गया। अभी एक्टर की एक और फिल्म रिलीज के लिए बची है। यह फिल्म कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान 1975-76 में भारत में लगी इमरजेंसी पर बनी इस फिल्म में सतीश कौशिक आखिरी बार नजर आएंगे। फिल्म में सतीश रक्षा मंत्री जगजीवन राम का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
पिछले दिनों जब फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक जारी हुआ था। इस फिल्म को लेकर वह बेहद एक्साइटेड थे। सफेद बाल, मूंछें, आंखों पर काला चश्मा, ग्रे नेहरू जैकेट पहने सतीश कौशिक का जब यह लुक सामने आया, तो हर किसी के बीच इसकी चर्चा हुई थी। बता दें कि जगजीवन राम, एक स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें बाबूजी के नाम से भी जाना जाता था। जगजीवन राम, भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे। यह भारत के प्रथम दलित उप-प्रधानमंत्री और राजनेता थे। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने देश भर में आपातकाल की घोषणा की थी। इस दौरान जगजीवन राम ने अपने पद का त्याग कर, कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और ‘कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी’ नाम से अलग पार्टी बनाई। साल 1977 के आम चुनावों में जगजीवन राम की जीत हुई थी। इस दौरान उन्हें रक्षा मंत्रालय संभालने के लिए दिया गया था। यहां से इनकी यात्रा की शुरुआत हुई। उनके किरदार को सतीश कौशिक अदा करते दिखेंगे।