#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अमिताभ को कहानी सुनाने से पहले सूरज बड़जात्या पसीना पसीना, फिर इन भगवान की वंदना से मिला आराम

152
80 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन 49 साल बाद राजश्री प्रोडक्शंस की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। राजश्री की ये नई फिल्म है ‘ऊंचाई’ जिसका ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में रिलीज किया गया। फिल्म ‘ऊंचाई’ के ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बताया कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मुलाकातों के दौरान उन पर क्या क्या बीती। यहां तक कि एक बार तो वह अमिताभ बच्चन के दफ्तर पहुंचने के पहले रास्ते में ही इतना नर्वस हो गए थे कि सीधे अनुपम खेर को फोन कर बैठे। गनीमत रही कि अनुपम खेर की दी सलाह उनके काम आ गई। फिल्म ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डैंगजोग्पा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका की प्रमुख भूमिकाएं है। ट्रेलर लांच के दौरान अमिताभ बच्चन एक बार फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही मुखातिब हुए। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए सूरज बड़जात्या ने कहा, ‘अमिताभ  बच्चन को समझना है तो उनके साथ काम करने के बाद ही उनको समझ जा सकता है। ये समझा जा सकता है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वह कैसे इतनी ऊर्जा के साथ काम करते हैं। शूटिंग के दौरान सेट पर वह निर्देशक की हर बात सुनते है। लेकिन, जब अपनी वैनिटी वैन में बैठते हैं तब कहानी और फिल्म मेकिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हैं।’ ‘मैंने प्यार किया,’ ‘हम आपके है कौन’, ‘हम साथ साथ है’, ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी हिट फिल्में निर्देशित कर चुके सूरज बड़जात्या अमिताभ बच्चन को ‘ऊंचाई’ की स्क्रिप्ट सुनाने से पहले काफी नर्वस थे। जब उन्होंने यह बात अनुपम खेर को बताई तो अनुपम खेर ने उन्हें सलाह दी कि रास्ते में गणेश वंदना सुनते जाओ घबराहट कम हो जाएगी। सूरज बड़जात्या कहते है, ‘बच्चन सर ने मुझे अपने बंगले जनक में ‘ऊंचाई’ की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बुलाया और मैं रास्ते भर गणेश वंदना सुनते गया। हालांकि, बच्चन सर से मिलने के बाद मेरी सारी घबराहट दूर हो गई।’ अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘सारांश’ से की है। उस समय सूरज बड़जात्या फिल्म में पांचवे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। अनुपम खेर कहते हैं, ‘प्रोड्यूसर का बेटा होने के नाते सूरज बड़जात्या को कोई सेट पर काम नहीं बोलता था। मैने सोचा सूरज बड़जात्या को मैं ही कुछ काम दे दूं। मैंने उनको स्क्रिप्ट लाने की जिम्मेदारी दी। वह बहुत खुश हुए।’ इस फिल्म के बाद से अनुपम खेर और सूरज बड़जात्या के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई। सूरज बड़जात्या अब अनुपम खेर से हर छोटी से छोटी बात पर विचार विमर्श करते हैं।
ऊंचाई

सूरज बड़जात्या ने जब बोमन ईरानी को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने काम करने में किसी कारणवश असमर्थता दिखाई। सूरज बड़जात्या ने जब यह बात अनुपम खेर को बताई तो अनुपम खेर ने ही बोमन ईरानी को समझाया कि वह बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं। बोमन ईरानी कहते हैं, ‘ऊंचाई’ करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि अगर मैं यह फिल्म नहीं कर पता तो मुझसे कितनी बड़ी गलती हो जाती।’ राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्में बड़े बड़े किरदारों, फैमिली ड्रामा, भव्य सेट, कॉस्टयूम ड्रामा और संगीत के लिए जानी जाती हैं। लेकिन पहली बार निर्देशक सूरज बड़जात्या ने ‘ऊंचाई’ से फिल्म बनाने का एक अलग तरीका चुना है । सूरज बड़जात्या कहते हैं, ‘फिल्म ‘ऊंचाई’ दोस्ती की कहानी पर आधारित है और दोस्त भी एक परिवार की तरह ही होते हैं। इस फिल्म में प्रकृति और पहाड़ों का रोमांस दिखेगा। इस बार बड़े बड़े सेट, गाने और नृत्य से हटकर मैंने एक आसान सी स्क्रिप्ट चुनी जो मुझे अच्छी लगी और इस पर फिल्म बना ली।’ गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने इससे पहले राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सौदागर’ में साल 1973 में काम किया था और तब वह फिल्म भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ऑस्कर तक भी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *