कोरोना वायरस एक बार फिर देशभर में अपने पैर पसार रहा है। इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फिर से इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। जी हां, अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने ट्वीट कर दी है। इस दौरान उन्होंने उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की बात कही है, जो बीते कुछ दिनों में अभिनेता से मिले हैं। हालांकि, अभिनेता के अलावा उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा अभी अभी कोविड पॉजिटिव परीक्षण हुआ है। वे सभी लोग जो मेरे आस-पास रहे हैं। वह सभी कृपया अपनी जांच करवाएं।’ अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। इस ट्वीट के कमेंट में फैंस अमिताभ बच्चन से उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे हैं। कई फैंस ने अभिनेता से अपना ख्याल रखने और जल्दी ठीक होने की बात कही है। बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपना गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बिजी है। वह लगातार नए लोगों से इस शो के दौरान मिल रहे हैं।
अमिताभ बच्चन साल 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान अभिनेता को मुंबई को नानावटी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। हालांकि, इस दौरान बिग बी ने फैंस के लिए एक पोस्ट किया था। अमिताभ बच्चन के साथ उनके परिवार के सदस्यों पर भी कोरोना वायरस का अटैक हुआ था। वहीं, साल 2022 की शुरुआती दिनों में ही बिग बी के घर का एक स्टाफ मेंबर भी इस वायरस से संक्रमित हो गया था।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘रनवे 34’ में अजय देवगन के साथ नजर आए थे और अब वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।