योध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां धूम धाम से की जा रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। साथ ही बॉलीवुड के भी कई कलाकार कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। एक ओर रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की धूम मची हुई है तो वहीं अब यहां एक और बड़ा समारोह आयोजित किया जा रहा है। अयोध्या में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन यहां 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। इस समारोह में कई कलाकार हिस्सा लेंगे, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी शामिल होंगी। साथ ही वे इस समारोह में शानदार प्रस्तुति पेश करने वाली हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए दी है।
हेमा मालिनी पेश करेंगी नृत्य प्रस्तुति
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय पहली बार अयोध्या जा रही हूं। मुझे खुशी है कि 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ वहां एक भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। यहां 17 जनवरी को स्वामी रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव समारोह में मुझे भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला है, जिसमें मैं शाम सात बजे रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करूंगी। अयोध्या में यह कार्यक्रम आज रविवार, 14 जनवरी से शुरू होगा और 22 जनवरी तक चलेगा। आज समारोह के पहले दिन मालिनी अवस्थी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। 15 जनवरी को उज्जैन के शर्मा बंधु और 16 जनवरी को नलिनी कमलिनी का कार्यक्रम होगा। वहीं, 17 जनवरी को अभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्य प्रस्तुति देंगी और 18 तारीख को कन्हैया मित्तल, 19 जनवरी को मनोज मुंतशिर और 20 को अनूप जलोटा की भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन कुमार विश्वास की राम कथा आयोजित की गई है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला को विराजमान करने का निर्णय लिया है। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या, भारत के लोगों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है। ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4000 संतों को भी आमंत्रित किया है। अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे।
अयोध्या में रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव में नृत्य प्रस्तुति देंगी हेमा मालिनी, साझा किया वीडियो
76