#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अरबाज की दूसरी शादी में अरहान ने बजाई गिटार, पिता-बेटे का प्यारा सा वीडियो वायरल

85
सलीम खान के परिवार में खुशियों ने फिर से दस्तक दी है। सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने रविवार को बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी रचाई। शादी के मौके पर सलमान ने जमकर डांस किया। वहीं, इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज के बेटे अरहान गिटार बजाते दिखाई दे रहे हैं। अरहान अरबाज और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं। यह अरबाज की दूसरी शादी है। अरबाज और शूरा की शादी से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन अरहान और अरबाज का यह वीडियो लोगों के दिल में अपनी खास जगह बना रहा है। अरहान का गिटार बजाता क्लिप फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। अतुल अरबाज की बहन अलवीरा खान के पति हैं।
actor Arbaaz Khan Sshura Khan wedding son Arhaan Khan plays guitar father son video went viral
अरहान ने बजाई गिटार, अरबाज ने भी शूट किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में अरहान खुश होकर गिटार बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं पापा अरबाज अपने मोबाइल में उस प्यारे से पल को कैद करते दिख रहे हैं। अतुल अग्निहोत्री के वीडियो पोस्ट करते ही लोग कमेंट सेक्शन में आकर पिता-बेटे की इस जोड़ी पर प्यार और आशीर्वाद लुटा रहे हैं। किसी ने लिखा है, ‘अरबाज खूब खुश रहें’। एक और यूजर ने लिखा है, ‘क्या कमाल की जोड़ी है, ईश्वर इन्हें खुशियां दें।’ ‘दबंग’ फिल्म के निर्माता और अभिनेता अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। पहली शादी उन्होंने मलाइका अरोड़ा से की थी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज शूरा से ‘पटना शुक्ला’ फिल्म के सेट पर मिले थे और वहीं उन पर अपना दिल हार बैठे थे। शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट हैं।