कोविड का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में अब दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अरिजीत सिंह की मां का कोविड के चलते निधन हो गया है। अरिजीत सिंह की मां कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जिसके बाद आज (20 मई) उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
नाजुक थी अरिजीत की मां की हालत
याद दिला दें कि अरिजीत की कोविड संक्रमित मां की हालत काफी नाजुक थी। कुछ दिनों पहले उन्हें कोविड के चलते अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था, और बीते कुछ वक्त से वो ECMO पर थीं। हालांकि वो लंबे वक्त तक कोविड से नहीं लड़ सकीं और इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका आज (20 मई) निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 11 बजे कोलकाता में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
स्वास्तिका ने किया था पोस्ट
बता दें कि अरिजीत सिंह की मां के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। स्वास्तिका ने इंस्टाग्रामजानकारी देते हुए लिखा था, ‘सिंगर अरिजीत सिंह की मां की तबीयत खराब है और वह इस समय कोलकाता में अम्री में ढाकुरिया अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें A- ब्लड की जरूरत है।’ स्वास्तिका ने बंगाली में ट्वीट कर अरिजीत सिंह की मां के लिए मदद मांगी थी।
अरिजीत ने किया था पोस्ट
गौरतलब है कि स्वास्तिका के पोस्ट के बाद अरिजीत सिंह ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। अरिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘इस वक्त जो लोग मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे मेरा निवेदन है कि प्लीज अति ना करें सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह नाम देख लिया। जब तक हम हर इंसान की इज्जत नहीं करना सीखेंगे, तब तक हम इस आपदा से नहीं निकल पाएंगे। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो मुझ तक पहुंचे और मदद की लेकिन प्लीज याद रखें कि हम सभी इंसान हैं और हर इंसान ही हमारी प्राथमिकता है’।
अरिजीत सिंह के फैन्स के लिए बुरी खबर आई सामने, कोविड के चलते सिंगर की मां का हुआ निधन
838