रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार (दो मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लिए। उन्होंने इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी कराई। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर सिमट गई। उसने पहली पारी में 88 रनों की बढ़त हासिल की। अश्विन ने पहली पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी और नाथन लियोन को आउट किया। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 689 विकेट हो गए हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। कपिल देव ने 356 टेस्ट में 687 विकेट लिए थे। उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट और 225 वनडे में 253 विकेट हासिल किए थे। अश्विन के 91 टेस्ट में 466 विकेट, 113 वनडे में 151 और 65 टी20 में 72 विकेट लिए हैं। कपिल देव को पीछे छोड़ने के बाद अब अश्विन की नजर हरभजन सिंह पर होगी। भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनसे आगे हरभजन सिंह (707) और अनिल कुंबले (953) हैं। हरभजन को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 19 विकेट और लेने हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। उन्होंने 495 मैचों में 1347 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 339 मैचों में 1001 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन इस मामले में तीसरे और अनिल कुंबले चौथे स्थान पर हैं। एंडरसन ने 392 मैचों में 972 और कुंबले ने 403 मैचों में 956 विकेट लिए। एंडरसन 1000 विकेट से 28 कदम दूर हैं। अगर वह 30 विकेट और ले लेते हैं तो शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ देंगे।
अश्विन ने तीन विकेट लेकर इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछे, अब निशाने पर हरभजन का रिकॉर्ड
137