#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आईपीएल में शिखर धवन ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट- वॉर्नर जैसे दिग्गजों से कोसों आगे निकले

243
आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में दोनों का सफर खत्म हो गया। ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थीं। इस वजह से इस मैच का कोई खास महत्व नहीं था, लेकिन पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसे अपने लिए खास बना लिया। धवन ने इस मैच में अपने 700 आईपीएल चौके पूरे कर लिए। वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में धवन के बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने 576 चौके लगाए हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 561 चौके लगाए हैं।
हैदराबाद के खिलाफ बनाए 39 रन 
धवन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंद में 39 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और दो चौके निकले। अपनी पारी का पहला चौका लगाते ही शिखर धवन ने खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वो आईपीएल में 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। धवन ने 206 मैच की 205 पारियों में 35.08 के औसत से 6244 रन बनाए हैं। इस लीग में उनका स्ट्राइक रेट 126.35 का रहा है। उनके नाम दो शतक और 47 अर्धशतक हैं। इस बीच उनके बल्ले से 701 चौके और 136 छक्के निकले हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच रन चौके छक्के
शिखर धवन 206 6244 701 136
विराट कोहली 221 6592 576 217
डेविड वॉर्नर 162 5881 561 211
रोहित शर्मा 227 5879 519 240
सुरेश रैना 205 5528 506 203

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन दूसरे नंबर पर
शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बाद दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 6592 रन बनाए हैं, जबकि धवन 6244 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज आईपीएल में 6000 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है। हालांकि, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर अगले सीजन आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *