#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आखिरी तीन ओवर में RR को बनाने थे 27 रन, टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुने गए दो गेंदबाजों ने पलटा मैच

12
आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक न से हरा दिया। जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी। यह सनराइजर्स की इस सीजन छठी जीत रही और टीम 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई। वहीं, राजस्थान की टीम के 16 अंक हैं। उसने अपने 10 में से आठ मैच जीते हैं। हालांकि, एक वक्त मैच पूरी तरह से राजस्थान के पाले में था, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए दो अनुभवी गेंदबाजों ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान से जीत छीन ली। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड ने 44 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। वहीं, नीतीश रेड्डी 42 गेंद में तीन चौके और आठ छक्के की मदद से 76 रन और हेनरिक क्लासेन 19 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में एक वक्त राजस्थान ने 16 ओवर में चार विकेट गंवाकर 160 रन बना लिए थे। तब रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर थे। मार्को यानसेन के 17वें ओवर में दोनों ने 15 रन बटोरे। राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 175 रन हो गया। ऐसे में समीकरण आखिरी तीन ओवर में 27 रन का बचा, जो टी20 क्रिकेट और बचे हुए छह विकेट को देखते हुए काफी कम था। हालांकि, मैच यहीं से पलट गया। 18वें ओवर में यॉर्कर किंग के नाम से प्रसिद्ध टी नटराजन गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने इस ओवर में केवल सात रन दिए और हेटमायर (13) को पवेलियन भेजा। नटराजन ने अपना स्पेल चार ओवर में 35 रन देकर और दो विकेट लेकर समाप्त किया। 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 182 रन था और जीत के लिए 12 गेंद में 20 रन की जरूरत थी। तब ध्रुव जुरेल और रोवमन क्रीज पर थे। 19वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस खुद गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल (1) को आउट कर दिया। कमिंस ने इस ओवर में मात्र सात रन दिए। 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 189 रन था और क्रीज पर रोवमन के साथ अश्विन थे। आखिरी छह गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। कप्तान कमिंस ने गेंद भारत के कभी स्ट्राइक बॉलर रहे भुवनेश्वर कुमार को थमाया। अश्विन ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक पावर हिटर रोवमन को थमाया। दूसरी गेंद पर रोवमन ने दो रन लिए। भुवी की तीसरी गेंद पर रोवमन ने चौका लगाया। आखिरी तीन गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए छह रन चाहिए थे। इसके बाद चौथी गेंद पर पॉवेल ने दो रन लिए और स्ट्राइक अपने पास रखा। पांचवीं गेंद पर पॉवेल ने एक बार फिर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर पॉवेल के स्ट्राइक पर रहते आरआर को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। 10 में से नौ बार इस स्थिति में बैटिंग टीम की जीत होती है। हालांकि, भुवनेश्वर ने पॉवेल को चौंकाते हुए फुल टॉस दिया।
IPL 2024: RR had to score 27 runs in last 3 overs, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan turned match for SRH

पॉवेल ने बिल्कुल भी इसका अंदाजा नहीं लगाया था और गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। इस गैंबल ने सनराइजर्स को मैच जिता दिया। भुवी ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने अंगुली उठा दी। पॉवेल ने रिव्यू भी लिया, लेकिन उन्हें पता था कि वह आउट थे। इस तरह हैदराबाद की टीम ने एक रन से जीत हासिल की। भारत के भुवनेश्वर और टी नटराजन ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। भुवी ने चार ओवर के स्पेल में 41 रन देकर तीन विकेट लिए।