बीते दिन टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का सोमवार को निधन हो गया है। उनका शव सोमवार को अभिनेता के घर से बरामद हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पुलिस को कई जानकारी मिली हैं। शुरुआती तौर पर पुलिस का कहना है कि आदित्य सिंह राजपूत की उनके अंधेरी अपार्टमेंट में कथित रूप से फिसलने और बाथरूम में गिरने के बाद मौत हुई है। आज (मंगलवार) अभिनेता का अंतिम संस्कार होना है, जिसके लिए टीवी के कई सितारे ओशिवारा श्मशान स्थल पहुंच चुके हैं। आदित्य सिंह राजपूत को जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आज (मंगलवार) करीब 11 बजे अस्पताल में आदित्य का पोस्टमार्टम किया गया और अब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभिनेता अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान स्थल पर होना है। आदित्य को श्रद्धांजलि देने के लिए शमशान स्थल पर टीवी जगत से जुड़े तमाम सितारे, उनके दोस्त और रिश्तेदार इकट्ठे हो रहे हैं। बता दें कि ओशिवारा पुलिस ने मामले में एक्टर से जुड़े हुए तीन लोगों का बयान दर्ज किया है। वह तीन लोग अभिनेता के घर में काम करने वाले हेल्पर, उनके प्राइवेट डॉक्टर और वॉचमैन हैं। बता दें कि अभिनेता दिल्ली से ताल्लुक रखते थे। आदित्य ने निधन से 17 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लास्ट पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपने दोस्तों संग एन्जॉय करते हुए नजर आए थे। बता दें कि बता दें कि आदित्य ने स्प्लिट्सविला 9 सहित कई रियलिटी शोज में काम किया। इसके अलावा वह लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज सीजन 9 और गंदी बात जैसे शोज में नजर आ चुके थे।
आज होगा आदित्य का अंतिम संस्कार, श्मशान स्थल पर एक्टर की अंतिम विदाई के लिए जुटे सितारे
112