#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आठ साल बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली खाता नहीं खोल सके, 23 साल के गेंदबाज ने किया आउट

3

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली और सरफराज खान खाता नहीं खोल सके। सितंबर 2018 के बाद टेस्ट में भारत का यह तीन विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर है। पिछली बार सितंबर 2018 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। 1990 से भारत ने अपने घर में टेस्ट में सिर्फ तीन बार 10 या इससे कम के स्कोर पर तीन या इससे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। इस मैच में शुभमन गिल अनफिट होने की वजह से नहीं खेल रहे। ऐसे में रोहित को जबरदस्ती एक बदलाव करना पड़ा। उनकी जगह खेलने उतरे सरफराज भी खाता नहीं खोल सके। हालांकि, फैंस को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के आउट होने पर लगा। विराट को 23 साल के न्यूजीलैंड के नए तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच कराया। विराट खाता भी नहीं खोल सके। शुभमन की गैरमौजूदगी में विराट को प्रमोट कर चौथे से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। हालांकि, वह इस नंबर पर फिर से कुछ खास नहीं कर सके। विराट करीब आठ साल बाद टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि, उनका यह कमबैक कुछ खास नहीं रहा। पिछली बार वह 2016 में ग्रोस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पोजिशन पर बैटिंग करने उतरे थे। टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट ने सात पारियां खेली हैं और 16.16 की औसत से रन बनाए हैं। सात पारियों में उन्होंने 97 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। विराट टेस्ट में पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट हुए हैं।

बैटिंग पोजिशन के हिसाब से विराट के आंकड़े

बैटिंग
पोजिशन
पारी शून्य उच्चतम
स्कोर  
रन औसत
तीसरे 7 1 41 97 16.16
चौथे 148 12 254* 7355 52.54
पांचवें 31 1 107 1080 38.57
छठे 9 1 116 404 44.89
सातवें 1 0 11 11 11.00
टेस्ट में पिछली बार विराट शून्य पर 2021 में आउट हुए थे। तब भी विपक्षी टीम न्यूजीलैंड ही रही थी। तब वानखेड़े टेस्ट में कीवियों के खिलाफ पहली पारी में वह एल्बीडब्ल्यू आउट हुए थे। एजाज पटेल ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया था। अब 32 पारियों बाद वह फिर से उसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए। विराट के अलावा सरफराज को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि सरफराज को मैट हेनरी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।