#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘आदिपुरुष’ के ‘ब्रह्मा’ अब बने आतंकवादी, दुनिया को दहलाने की ये है पूरी तैयारी

95

निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ब्रह्मा की भूमिका में नजर आ चुके अभिनेता बिजय जे आनंद को अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में जबर्दस्त किरदार निभाने का मौका मिला है। बिजय जे आनंद ने अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में उनके मंगेतर राहुल की भूमिका निभाई थी। राहुल की भूमिका में बिजय जे आनंद की खूब चर्चा हुई थी। अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अभिनेता बिजय जे आनंद बहुत ही खास भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘भगवान की कृपा से यह एक अच्छा दौर रहा है। और, मेरे पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। जिसमे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म है। इस फिल्म में मैं एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक पूरी तरह से एक्शन फिल्म है।’ अभिनेता बिजय जे आनंद कहते हैं, ‘अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बहुत ही शानदार कलाकार हैं, और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में आतंकवादी की मेरी भूमिका में मेरे बहुत सारे शेड्स हैं। हाल ही मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं, मुझे इस फिल्म के रिलीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।’

Bijay J Anand will be the part of Akshay Kumar Bade Miyan Chote Miyan and Vidyut Jamwal Arjun Rampal Crakk
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा बिजय जे आनंद फिल्म ‘क्रैक’ में  विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ काम कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘फिल्म ‘क्रैक’ में भी मैं मेन विलेन की भूमिका निभा रहा हूं। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अद्भुत है। इसके अलावा हाल ही में मैंने  मिलन लुथरिया वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की जो  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।’ अभिनेता बिजय जे आनंद ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘यश’ से साल 1996 में की। फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में उन्होंने  काजोल के मंगेतर राहुल की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में बिजय जे आनंद के किरदार को नोटिस किया गया। बिजय जे आनंद काफी समय से एक्टिंग से दूर रहे और योग प्रशिक्षक बन गए। काफी लंबे समय के बाद उनकी वापसी छोटे पर पर धारावाहिक ‘सिया के राम’ में हुई थी। इस शो में उन्होंने जनक की भूमिका निभाई थी। वह धारावाहिक ‘दिल ही तो है’ में करण कुंद्रा के पिता और सीरीज ‘करनजीत कौर’ में सनी लियोन के पिता जसपाल सिंह वोहरा का किरदार निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *