#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘आदिपुरुष’ विवाद के बीच सुनील लहरी का बड़ा बयान, फिल्म का बहिष्कार करने पर लोगों का किया धन्यवाद

79

निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर घमासान मचा हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के कई डायलॉग्स को बदल दिए है। हालांकि, निर्देशक की यह चालाकी भी कुछ काम नहीं आई। दर्शक अब भी फिल्म की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब इसी बीच रामानंद सागर के लक्ष्मण यानी की सुनील लहरी ने एक वीडियो साझा कर फैंस को धन्यवाद कहा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर एक तरफ तो जहां दर्शकों का गुस्सा निकल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रामानंद सागर की रामायण के सभी किरदारों का फिल्म को लेकर गुस्सा तो सातवें आसमान पर है। अभिनेता अरुण गोविल से लेकर  सुनील लहरी तक ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। अब इसी बीच सुनील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें अभिनेता ने लोगों को धन्यवाद कहा।

Ramayan Lakshman Sunil Lahri shares a video After Adipurush Controversy And Says thank You to fans

रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण ने हाल ही में, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सुनील कहते हैं, ‘आप सभी देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद गलत को गलत कहने के लिए। यहां, मैं बात कर रहा हूं फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर। हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाने के लिए एक जुट होकर आप सभी ने जो विरोध किया, उसकी मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है। इसी तरह कई और मुद्दे हैं देश में, जिसके लिए हमें एकत्र होकर विरोध करना चाहिए। जय हिंद, जय भारत, जय राम जी।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘आदिपुरुष फिल्म के द्वारा हमारी संस्कृति का अपमान करने पर एकत्र होकर बहिष्कार करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’  अभिनेता के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम आपके पूरे सपोर्ट में हैं सर।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जो गलत है उसका विरोध करना तो बनता है सर।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *