प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए और पार्वती ताल में बैठकर ध्यान लगाया। जिसके बाद वह गूंंजी गांव पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने पारंपरिक लोक वाद्ययंत्र बजाया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने तीनों समूहों के सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान जवानों ने पीएम मोदी को आदि कैलाश की फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू मौजूद रहे।
आदि कैलाश से जागेश्वर तक नमो-नमो…पीएम ने दी 4200 करोड़ की सौगात
93
Пинко
Казино вулкан
https://rassvet-info.ru/family/health/uzi-predstatelnoy-zhelezy.html
hellow all https://nspddfgstmdbkl1034.ru/