आज बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों में घिरी हुई है। नेटिजन्स लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का रिव्यू सामने आया है। बता दें कि मोंटी फिल्म देखकर भड़क उठे हैं। उनके मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भारतीय सेना और सिखों का अपमान किया गया है। मोंटी पनेसर ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप’ में टॉम हैंक्स का लो आईक्यू वाला किरदार इसलिए फिट बैठ रहा था क्योंकि अमेरिका में वियतनाम युद्ध के दौरान कम आईक्यू वाले पुरुषों को भी भर्ती किया जा रहा था। यह फिल्म भारत के सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है !!अपमानजनक। शर्मनाक।
मोंटी आगे लिखते हैं, ‘आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक मूर्ख व्यक्ति का किरदार निभाया है…फॉरेस्ट गंप भी कम-अक़्ल वाला व्यक्ति था!! अपमानजनक। शर्मनाक।’ बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। मोंटी पनेसर ने खुद सिख हैं और उनके माता-पिता भारतीय हैं। बता दें कि मोंटी पनेसर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 50 टेस्ट और 26 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रमश: 167 और 24 विकेट लिए थे।