#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आमिर खान की ‘लगान’ को किया जाएगा ब्रॉडवे शो के रूप में रूपांतरित? जानें क्या है पूरा मामला

323

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ को आज रिलीज हुए 21 साल हो गए हैं। आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित ‘लगान’ ने ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बनने से अकादमी पुरस्कार में पहुंचने तक का इतिहास रच दिया था। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को जल्द यूके में ब्रॉडवे शो के रूप में रूपांतरित किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म को जल्द ही यूनाइटेड किंगडम में वेस्ट एंड शो के रूप में रूपांतरित किया जाएगा। हालांकि, आमिर खान के प्रोडक्शन द्वारा अभी तक इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्र ने कहा कि ब्रिटेन के कई प्रमुख निर्माताओं ने आमिर खान प्रोडक्शंस से अधिकारों के लिए अनुरोध किया है और वेस्ट एंड थिएटर के बारे में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। निर्माताओं की फिल्म को लेकर अलग-अलग योजनाएं हैं, जिनमें पूरी टीम के साथ वर्ल्ड टूर करना भी शामिल है।

लगान
वेस्ट एंड थिएटर द ब्रॉडवे शो के बराबर है जो दुनिया भर में सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय थिएटरों में से एक है। इस बीच ब्रिटेन के ब्रॉडवे सिनेमाघरों में भारत की अंग्रेजों पर जीत पर आधारित फिल्म देखना दिलचस्प होगा। ‘लगान: वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया’ 21 साल पहले 15 जून को रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में रही है।
यह थी फिल्म की कहानी
बता दें कि ‘लगान’ देश को मिली स्वतंत्रता से पहले की कहानी है। इसमें एक छोटे से गांव के सदस्य क्रिकेट के एक खेल में ब्रिटिश सेना के अधिकारियों के खिलाफ खेलते हैं, जिसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। क्रिकेट खेलकर उनका लक्ष्य लगान (कृषि कर) को निरस्त करवाना था। आमिर के अलावा, फिल्म में ग्रेसी सिंह, कुलभूषण खरबंदा, राजेंद्र गुप्ता, रघुबीर यादव, राजेश विवेक, प्रदीप रावत और ब्रिटिश अभिनेता राचेल शेली और पॉल ब्लैकथॉर्न ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *