#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आम आदमी की शाकाहारी थाली पांच फीसदी महंगी, दाल और प्याज के दाम बढ़ने का जनवरी में दिखा असर

679

चावल, दाल, प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से जनवरी में शाकाहारी थाली पांच फीसदी महंगी हो गई। हालांकि, चिकन की कीमतें घटने से मांसाहारी थालियों की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट आई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर प्याज के दाम 35 फीसदी बढ़े जबकि टमाटर के भाव 20 फीसदी बढ़े। इससे शाकाहारी थाली की कीमतें बढ़ गईं। शाकाहारी थाली की कीमतों में चावल का योगदान 12 फीसदी और दाल का 9 फीसदी होता है। इनके दाम सालाना आधार पर 14 और 21 फीसदी बढ़ गए। रिपोर्ट के अनुसार, अगर दिसंबर, 2023 से तुलना करें तो शाकाहारी थाली की कीमत छह फीसदी कम हुई है। वहीं, मांसाहारी थाली आठ फीसदी सस्ती हुई है। मांसाहारी थाली में चिकन का योगदान 50 फीसदी के करीब होता है। इसकी कीमतें 8-10 फीसदी तक घट गई हैं। थाली की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम भारत में थाली तैयार करने की कीमतों के आधार पर होती है।
बायजू 4.82 करोड़ रुपये चुकाने में विफल
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बंगलूरू बेंच ने टेलीपरफॉर्मेंस बिजनेस सर्विसेज की ओर से दायर दिवालिया कार्यवाही में बायजू को नोटिस जारी किया है। टेलीपरफॉर्मेंस का आरोप है कि बायजू उसके 4.82 करोड़ रुपये के भुगतान से चूक गई है। इसमें 21 लाख रुपये का ब्याज भी है। यह कंपनी बायजू को बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा देती थी।
एचडीएफसी बैंक का कर्ज 0.10 फीसदी तक महंगा
एचडीएफसी बैंक का कर्ज 0.10 फीसदी तक महंगा हो गया है। बैंक ने बुधवार को बताया कि नई दर 8 फरवरी से लागू होगी। एक रात के कर्ज की दर अब 8.80 से बढ़कर 8.90 फीसदी हो जाएगी। छह महीने की दर बढ़कर 9.30% और एक साल की दर 0.05% बढ़कर 9.30 फीसदी हो जाएगी। तीन साल की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक के कर्ज की दरें 8.90 से 9.35 फीसदी के बीच हैं।