भिवंडी ।एम हुसेन। राशन कार्ड एवं रोजगार हमी योजना पर काम मिलने की मांग के लिए अत्यंत अनोखे पद्धति से श्रमजीवी संघटना ने 50 आदिवासी बंधुओं के सहभाग से हक्काग्रह किया । सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान में रखते हुए , मुंह पर मास्क, हाथ में सॅनिटायजर लगाकर शिस्तबद्ध रूप से अनोखा आंदोलन किया गया है।
.
पुलिस ने उक्त हक्काग्रह के लिए परमीशन नहीं दिया परंतु इसके बावजूद संघटना के कार्यकर्ताओं ने गरीबों को न्याय व अधिकार के लिए मामला दर्ज होने की कोई परवाह किए बगैर हक्काग्रह करते सभी का ध्यान केंद्रित कराया।उक्त अवसर पर तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को ज्ञापन प्ररस्तु करके सरकार के समक्ष अपनी मांग को लेकर युवक जिला प्रमुख प्रमोद पवार ने तहसीलदार एवं वपुनि ममता डिसूजा की उपस्थिति में पढकर सुनाया ।
लॉकडाउन के दौरान गरीब आदिवासी के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है जो वेदनादायक है उक्त समस्याओं के समाधान के लिए श्रमजीवी संघटना हरसंभव प्रयत्न करते हुए लोगों की सहायता की परंतु संघटना ने सहायता की मर्यादा के अनुसार सहायता की है जबकि यह काम सरकार को करना चाहिए इसीलिए शासन , प्रशासन के समक्ष संघटना ने पत्रव्यवहार किया है ।संघटना के संस्थापक विवेक पंडित ने जनहित याचिका दाखिल करते हुए उच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई थी ।जिसपर विचार करते हुए न्यायालय ने सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए पत्र दाखिल करने को कहा था। सरकार द्वारा दाखिल किया गया हमीपत्र में राशनकार्ड एवं खाद्य सामग्री सहित अन्य जीवनावश्यक वस्तू देने के लिए मान्य किया था परंतु उसपर अमल नहीं किया गया है।
संघटना ने 8 दिनों में चार जिला के राशनकार्ड के 18 हजार 698 आवेदन भरा गया है परंतु इसमें केवल 1148 को ही मिले हैं ।जिसमें भिवंडी में 2193 आवेदन भरा गया था परंतु इसमे केवल 82 कार्ड मिले हैं। संघटना ने यह हक्काग्रह सरकार की धोरणा के विरोध में किया गया है ।हमारा यह आंदोलन कोई एक तहसीलदार अथवा जिलाधिकारी के विरोध में नहीं है इस प्रकार प्रतिक्रिया श्रमजीवी युवक जिला प्रमुख प्रमोद पवार ने व्यक्त किया है।लाॅकडाउन के दौरान जो समस्या बनते जा रही इसके समाधान के लिए हक्काग्रह शुरू किया गया है। उक्त अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष दत्तात्रेय कोलेकर, युवक जिला प्रमुख प्रमोद पवार , जिला शेतकरी प्रमुख संगीता भोमटे, जिला महिला प्रमुख जया पारधी,कातकरी जिला प्रमुख जयेंद्र गावित, तालुका अध्यक्ष ग्रामीण सुनील लोने, शहर अध्यक्ष सागर देसक, मोतीराम नामकुडा, नारायन जोशी ,दुष्यंत घायवट, केशव पारधी, जयेश पाटील, मुकेश भांगरे, वैशाली पाटील, नवनाथ भोये, रोहिदास पाटील, किशोर हुमने, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
आरोग्य नियमों का पालन करते हुए राशन अधिकार के लिए श्रमजीवी का शिस्तबद्ध सत्याग्रह,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
626