#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आर्यन खान केस में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे वानखेड़े, बोले- सत्यमेव जयते

91
एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंच चुके हैं। सीबीआई दफ्तर के बाहर मीडिया ने जब उनसे कुछ सवाल किए तो वानखेड़े ने कहा, ‘सत्यमेव जयते।’ बता दें कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े पर पैसों की आड़ में आर्यन को जबरन ड्रग्स केस में फंसाने का आरोप है। इस सिलसिले में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी भी हुई। वानखेड़े समेत तीन लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामला दर्ज किया गया था। वहीं समीर वानखेड़े ने भी इस मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में वानखेड़े ने अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था। बता दें कि आर्यन जब जेल में थे तब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हॉट्सएप पर बात हुई थी। अपनी याचिका में समीर वानखेड़े ने वह चैट भी अटैच की। बता दें कि वानखेड़े पर दर्ज एफआईआर  में आरोप है कि वानखेड़े ने आर्यन को ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की थी।
Aryan Khan case: Sameer Wankhede arrives at the CBI office for questioning in SRK son cruise case connection

बता दें कि समीर वानखेड़े ने वाट्सअप चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने उनसे कई बार बातचीत की थी। समीर वानखेड़े ने कहा है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को छुड़ाने के लिए बार-बार विनती कर रहे थे। वायरल चैट में शाहरुख खान नाम से सेव नंबर से लिखा गया है, ‘आपके विचारों और निजी राय के लिए शुक्रिया। मैं सुनिश्चित करूंगा कि वह (आर्यन) ऐसा इंसान बने, जिस पर आपको और मुझे, दोनों को गर्व हो। सही मायनों में कहें तो यह घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी। इस देश को आगे ले जाने के लिए ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है। मैंने और आपने अपना योगदान दिया है और अब अगली पीढ़ी को इसका अनुसरण करने की जरूरत है। उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना हमारे हाथ में है। इसके जवाब में लिखा गया,’शुभकामनाएं डियर।’ इस पर शाहरुख लिखते हैं, ‘शुक्रिया। आप अच्छे इंसान हैं। मेरी गुजारिश है कि आज उसके लिए रहमदिली रखें। लव एसआरके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *