एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंच चुके हैं। सीबीआई दफ्तर के बाहर मीडिया ने जब उनसे कुछ सवाल किए तो वानखेड़े ने कहा, ‘सत्यमेव जयते।’ बता दें कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े पर पैसों की आड़ में आर्यन को जबरन ड्रग्स केस में फंसाने का आरोप है। इस सिलसिले में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी भी हुई। वानखेड़े समेत तीन लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामला दर्ज किया गया था। वहीं समीर वानखेड़े ने भी इस मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में वानखेड़े ने अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था। बता दें कि आर्यन जब जेल में थे तब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हॉट्सएप पर बात हुई थी। अपनी याचिका में समीर वानखेड़े ने वह चैट भी अटैच की। बता दें कि वानखेड़े पर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि वानखेड़े ने आर्यन को ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की थी।
बता दें कि समीर वानखेड़े ने वाट्सअप चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने उनसे कई बार बातचीत की थी। समीर वानखेड़े ने कहा है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को छुड़ाने के लिए बार-बार विनती कर रहे थे। वायरल चैट में शाहरुख खान नाम से सेव नंबर से लिखा गया है, ‘आपके विचारों और निजी राय के लिए शुक्रिया। मैं सुनिश्चित करूंगा कि वह (आर्यन) ऐसा इंसान बने, जिस पर आपको और मुझे, दोनों को गर्व हो। सही मायनों में कहें तो यह घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी। इस देश को आगे ले जाने के लिए ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है। मैंने और आपने अपना योगदान दिया है और अब अगली पीढ़ी को इसका अनुसरण करने की जरूरत है। उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना हमारे हाथ में है। इसके जवाब में लिखा गया,’शुभकामनाएं डियर।’ इस पर शाहरुख लिखते हैं, ‘शुक्रिया। आप अच्छे इंसान हैं। मेरी गुजारिश है कि आज उसके लिए रहमदिली रखें। लव एसआरके।’