प्रमोद कुमार,hbt न्यूज नेटवर्क
कल्याण :- पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के लिए रविवार की सुबह कोनगांव स्थित आर एन इंग्लिश स्कूल के सैकड़ो विद्यार्थियों ने स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर मार्च निकालते हुए सरकार से मांग किया कि पुलवामा के आतंकियों सहित पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाओ,” एक दो एक दो पाकिस्तान को ठोक दो” का नारा लगाते हुए विद्यार्थियों ने आतंकितयों को सबब सिखाने की मांग किया। इस मौके पर मैजूद स्कूल के चेयरमेन रामनाथ सिंह,मैनेजिंग डायरेक्टर निधि कुमार सिंह,प्रधानचार्य वंदना वकाले सहित स्कूल प्रशासन सहित आदी मान्यवर मौजूद थे।
आर एन इंग्लिश स्कूल के सैकड़ो विद्यार्थियों ने स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर निकला मोर्चा
1043
нарколог на дом платный выезд http://www.narkolog-na-dom-krasnodar12.ru/ .