अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। वह अक्सर अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद काफी गहरा होता जा रहा है। जिसके कारण वह सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के द्वारा अभिनेता के परिवार वालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया था। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस प्रकार से घर के स्टाफ के लोग उन्हें परेशान करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आलिया की शिकायत पर कोर्ट ने अभिनेता को नोटिस भी जारी किया है। दरअसल, आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। जिसमें देखा जा सकता है, ‘आलिया अपने बेटे को नहलाने के लिए जा रही हैं, लेकिन उनको उनकी ही स्टाफ की महिला रोक रही है। वह महिला उनसे कह रही है कि आपको ऊपर जाने की अनुमति नहीं है। इस पर आलिया कहती हैं कि मेरे घर में मुझे क्यों अनुमति नहीं है। जब तक मेरे बच्चे नहीं थे, तो मुझे खाने को भी नहीं मिलता था, लेकिन अब जब बच्चे हैं तो मैं उनको नहलाऊं भी नहीं। अगर बच्चा जल जाए गीजर से और कुछ हो जाए तो फिर’।
आलिया ने बताया घर में कैसे हो रहीं टॉर्चर,पत्नी की शिकायत पर नवाज को कोर्ट ने भेजा नोटिस
119
переезд переезд .
вывод из запоя анонимно вывод из запоя анонимно .