बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म अब तक टिकट खिड़की पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। इस फिल्म की सफलता से ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही है। इस बीच रणबीर ने खुद की और आलिया भट्ट की निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा कि अगर कोई उनकी पत्नी आलिया की आलोचना कर रहा है तो वह उनसे जलता है। एक्टर ने कहा कि आलिया निस्संदेह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण अभिनेताओं में से एक हैं। एक्टर के मुताबिक, उन्होंने स्क्रीन पर जो काम किया है या जिस तरह से उन्होंने खुद को कैरी किया है, वैसी हिम्मत उन्होंने किसी और में नहीं देखी। इस बारे में विस्तार से बात करते हुए रणबीर ने कहा कि जिस तरह से आलिया ने प्रेग्नेंसी के बावजूद ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी मार्केटिंग के दौरान खुद को संभाला वह सभी के लिए प्रेरित करने वाली चीज है। अगर कोई उनकी आलोचना करता है तो यह केवल ईर्ष्या और मूर्खतापूर्ण है। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने भी काम किया है। वहीं, इस फिल्म में शाहरुख खान ने भी कैमियो रोल किया है। फैंस को शाहरुख का छोटा सा ही रोल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ब्रह्मास्त्र अब तक कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
410 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 199.32 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। हिंदी में फिल्म की अब तक की कमाई 181.35 करोड़, तेलुगू में 13.85 करोड़ और तमिल में 3.96 करोड़ रुपये हुई है। इसके अलावा कन्नड़ और मलयालम में फिल्म का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और अभी तक यह कन्नड़ में तीन लाख और मलयालम में 1 लाख रुपये कमा पाई है।