आज के समय में भारतीय सिनेमा में हर तरफ निर्देशक एस एस राजामौली का नाम चर्चा में बना हुआ है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। कुछ समय पहले उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हुई, जिसने लगभग 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म ने साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी धमाल मचा दिया था। वहीं, अब एस एस राजामौली के नए प्रोजेक्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। खबरें हैं कि ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ फेम निर्देशक एस एस राजामौली की अगली फिल्म में ऐश्वर्या राय नजर आ सकती हैं।
एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट नजर आई थीं। वहीं, अब माना जा रहा है कि एस एस राजामौली की अगली फिल्म में ऐश्वर्या राय नजर आ सकती हैं। चर्चा है कि एस एस राजामौली जल्द ही ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। कई लोगों ने इस खबर को पक्की बताया गया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस मीडिया रिपोर्ट को अफवाह करार दिया है। हालांकि, इन सबके बीच इस एक रिपोर्ट ने ऐश्वर्या राय और एस एस राजामौली के फैंस को खुश कर दिया। ऐश्वर्या राय के फैंस उन्हें एस एस राजामौली की फिल्म में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने कई सारी साउथ की फिल्मों में काम किया है, जिसमें रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ भी शामिल है। इस फिल्म में ऐश्वर्या और रजनीकांत की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं, अब ऐश्वर्या राय, मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, जिसमें ऐश्वर्या का मंदाकिनी और नंदिनी नाम से डबल है। इसके अलावा, ऐश्वर्या सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म थलाइवर 169 में नजर आएंगी।
पति अभिषेक के साथ काम करना चाहती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें अभिनेत्री ने बताया था कि वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ एक बार फिर फिल्म करना चाहती हैं। अभिनेत्री ने कहा था, ‘मैं अभिषेक के साथ काम करना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।’ बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं, जिसमें ‘कुछ न कहो’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘गुरु’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।