#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आशीष की शादी से पहली पत्नी राजोशी को लगा झटका! क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर बयां किया हाल-ए-दिल

113
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में 60 साल की उम्र में फैशन इंडस्ट्रियलिस्ट रूपाली बरुआ के साथ दूसरी बार शादी कर सभी को चौंका दिया है। शादी के बाद जब से दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तभी से इस खबर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। अब इन खबरों के बीच आशीष की पहली पत्नी राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव भरे दौर से जूझती नजर आ रही हैं। यह हम नहीं बल्कि उनके द्वारा साझा किया गया एक क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट बता रहा है। मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने 25 मई को कोलकाता में एक निजी समारोह में असम की एक इंटरप्रन्योर रूपाली बरुआ से शादी की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता की पहले राजोशी बरुआ से शादी हुई थी। आशीष की इस शादी से जितना शॉक सिनेप्रेमियों को लगा है लगता है उतना ही अभिनेता की पहली पत्नी और अभिनेत्री राजोशी को भी लगा है। पिछले कुछ घंटों में, राजोशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो क्रिप्टिक पोस्ट साझा की हैं, जिनमें अभिनेत्री ने ओवरथिंकिंग से लेकर किसी इंसान को चोट पहुंचाने तक के बारे में बात की है।
Ashish Vidyarthi First Wife Rajoshi Shares Cryptic Post After His 2nd Marriage at 60 with Rupali Barua
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट साझा किए। उनकी पहली पोस्ट काफी इंस्पिरेशनल है। इस पोस्ट में उस व्यक्ति द्वारा चोट पहुंचाए जाने का जिक्र है, जिसे उन्होंने सोचा था कि वह उनके लिए एक दम सही इंसान है। राजोशी की पोस्ट में लिखा था, ‘याद रखें सही व्यक्ति आपसे यह सवाल नहीं करेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वे वह काम कभी नहीं करेंगे, जिससे आपको दर्द होगा क्योंकि उन्हें यह बात पता होगी।’ अपनी दूसकी पोस्ट में, राजोशी इस बारे में बात करती हैं कि कैसे वह ज्यादा सोचने के कारणों को दूर करके अपने जीवन में शांति प्राप्त करने में सफल रही हैं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘ आशा है कि ज्यादा सोचना और संदेह अभी आपके दिमाग से बाहर निकल जाए। स्पष्टता भ्रम की जगह ले सकती है। शांति आपके जीवन को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत रहे हैं, अब आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का समय आ गया है। तुम इसके लायक हो।’ जहां राजोशी इस तरह के पोस्ट साझा कर रही हैं, वहीं आशीष विद्यार्थी ने भी अपनी शादी के बाद पहला पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कोलकाता में अपने अनुभवों का विवरण देते हुए एक वीडियो जारी किया। वीडियो में आशीष ने शहर की सड़कों पर घूमने का अपना अनुभव बताया। दिलचस्प बात यह है कि आशीष ने रूपाली से कोलकाता में शादी की, लेकिन अभिनेता ने यह नहीं बताया कि यह वीडियो शादी से पहले शूट किया गया था या शादी के बाद। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने एक मीडिया संस्थान को बताया था, ‘मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है। हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *