इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर ली है। उसने रविवार (पांच जून) को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 277 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया। उसके लिए टेस्ट के हीरो पूर्व कप्तान जो रूट रहे। रूट ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रन बनाए। यह रूट के करियर का 26वां शतक है। रूट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और इस तरह उसे 276 रनों की बढ़त हासिल हुई। 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 279 रन बनाए। एक समय इंग्लैंड के 159 रन पर पांच विकेट गिर गए थे। वहां से रूट को विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की नाबाद साझेदारी की।
इस साझेदारी ने ही न्यूजीलैंड से मैच छीन लिया। फोक्स 92 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रन बनाने थे। तीसरे दिन खेल समाप्त होने के समय रूट के साथ फोक्स नाबाद थे। तब कहा गया कि चौथे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज शुरुआती घंटों में कमाल दिखा सकते हैं, लेकिन फोक्स और रूट ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों चौथे दिन आक्रामक रवैया अपनाया और इंग्लैंड को जीत दिला दी। जो रूट ने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाने के साथ ही 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के बाद टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा रन भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 100 टेस्ट में 15921 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की बात करें तो उसके लिए पहली पारी में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे। टीम 132 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट लिए।
वहीं, दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए डैरेल मिशेल ने 108 और टॉम ब्लंडेल ने 96 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मैटी पॉट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 285 रन बनाए। इंग्लैंड की बात करें तो उसके लिए पहली पारी में जैकी क्रॉली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 170 गेंद की पारी में नाबाद 115 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके निकले। कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए कायेल जेमीसन ने चार विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में 10 से 14 जून के बीच खेला जाएगा। उसके बाद तीसरा टेस्ट लीड्स में 23 जून से होगा।