इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल ने खुलासा किया कि बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के घुटने में गंभीर चोट लगी है। इंग्लैंड की टीम में सबसे अनुभवी स्पिनर लीच को पहले दिन बाउंड्री बचाने के प्रयास में घुटने में चोट लग गई थी। दूसरे दिन सुबह उनकी चोट बढ़ गई। नतीजा यह हुआ कि दूसरे दिन लीच ने 87 में से सिर्फ 16 ओवर फेंके। एक स्पेल में अधिकतम चार ओवर गेंदबाजी की और उपचार लेने के लिए मैदान भी छोड़ दिया। मैच के दौरान बार-बार कमेंटेटर इस बात का जिक्र करते हुए दिखे थे कि टॉम हार्टले या रेहान अहमद क्यों गेंदबाजी कर रहे हैं और लीच से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई जा रही है? अब उनके बाकी बचे मैच में गेंदबाजी करने पर भी संशय है। जीतन ने बताया- गुरुवार को मैच के पहले दिन लीच की जमीन से जोरदार टक्कर हुई थी और घुटने में चोट लगी थी। फाइन लेग पर फील्डिंग करते हुए उन्हें यह चोट लगी। फिर शुक्रवार को उसी पैर में फिर से चोट लगी और अब उन्हें यह चोट थोड़ी परेशानी दे रहा है। आउटफील्ड में वह फील्डिंग करते हुए थोड़ा सुस्त दिखे। हालांकि, उन्होंने दर्द में होने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने इस पर काफी देर विचार करने के बाद यह फैसला लिया था। जीतन ने कहा- यह चोट उनके लिए गंभीर हो सकती है क्योंकि वह इसके रहते अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरी तरह से नहीं निभा पाएंगे। यह काफी दर्दनाक है। आप उन्हें आउटफील्ड में खराब फील्डिंग करते हुए देखते हैं और मुझे नहीं लगता कि यह उनके हिसाब से कुछ गलत है। उनके लिए चोट के बावजूद मैदान पर वापस आना और फिर गेंदबाजी करना सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि वह चौथी पारी में वापसी करेंगे।
‘बाकी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया’