इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की इंजरी के चलते टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने इस बात की जानकारी दी है। आर्चर भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अब उपलब्ध नहीं होंगे। आर्चर इस पूरे साल कोई भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। 2019 विश्व कप में आर्चर ने इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था और ऐसे में उनका टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होना यकीनन इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर है। इस 26 वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले हफ्ते अपनी दाहिनी कोहनी का स्कैन कराया था। स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर सकता है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल दाहिनी कोहनी का पिछले हफ्ते फिर से स्कैन किया गया। इससे पता चला है कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है। इस कारण वह भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज, आईसीसी टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।’आर्चर अपनी कोहनी की इंजरी से काफी समय से जूझ रहे हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही सर्जरी भी करवाई थी। टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई में ओमान में खेला जाना है और इंग्लिश टीम के नजरिए से आर्चर का रोल काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। आर्चर ने साफ किया था कि वह अपनी इस इंजरी से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही मैदान पर वापसी करेंगे। आर्चर पिछले एक साल से कोहनी की समस्या से बार-बार परेशान रहे हैं। इस चोट के कारण वह 2020 में दक्षिण अफ्रीका और इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर कई मैचों से बाहर रहे। पिछले दिनों काउंटी मैच में ससेक्स के लिए मैदान में उतरने के बाद उन्हें फिर इस परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला किया।
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से हुए बाहर
643