एपल के WWDC23 Swift स्टूडेंट चैलेंज के विजेता की घोषणा हो गई है। इस बार इसकी विजेता मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली असमी जैन बनी हैं। असमी महज 20 वर्ष की हैं और वे मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। Apple WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में Swift कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हुए ऑरिजनल एप्स बनाना होता है। इस चैलेंज में 30 देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस चैलेंज के तहत हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, मनोरंजन और एनवायरमेंट से संबंधित एप डेवलप करने थे। विजेताओं की घोषणा के दौरान एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के वाइस प्रेसिडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने कहा, “हम अपने स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में प्रवेश करने वाले युवा डेवलपर्स से मिलने वाली प्रतिभा से चकित हैं। इस साल के सबमिशन ने न केवल अगली पीढ़ी की डिवाइस के निर्माण की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया, जो हमारे जीवन को बेहतर बनाएंगे, बल्कि नई तकनीकों और डिवाइस को अपनाने और उन्हें मूल और रचनात्मक तरीकों से तैयार करने की इच्छा भी प्रदर्शित किया।” इंदौर में मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली असमी जैन के दोस्त के चाचा को मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्हें आंखों में दिक्कत हुई और फिर पैरालिसिस हो गया। जैन के दोस्त के चाचा अपनी आंखों के मूव नहीं कर पा रहे थे। इसे देखते हुए असमी ने एक ऐसा एप बनाया जो यूजर्स की आंखों की मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है। इस एप की मदद से लोगों की एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। यह एप उनके लिए काफी मददगार है जिन्हें आंखों की गंभीर समस्या है या आंखों का पैरालिसिस है। असमी का अगला लक्ष्य एक ऐसे एप को तैयार करना है जिसकी मदद से लोग अपने चेहरे की एक्सरसाइज कर सकें। एपल का वार्षिक इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस यानी WWDC 2023 पांच जून से शुरू होने जा रहा है। कंपनी द्वारा इवेंट में आईओएस, मैकओएस, आईपैडओएस, टीवीओएस और वॉचओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के आगामी वर्जन के लॉन्च की उम्मीद है। कंपनी इस इवेंट में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को भी पेश करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए VR इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स को इवेंट में आमंत्रित किया है।
इंदौर की असमी जैन बनीं एपल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज की विजेता, आंखों के लिए बनाया यह खास एप
152