युवती ने एक निजी शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रोफेसर ने युवती से चार वर्ष तक कई बार दुष्कर्म किया। शादी की बात हुई तो इससे परिवार वाले भी मुकर गए और उसे धमकियां देने लगे। इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ क्लेमेंटटाउन शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती निजी कंपनी में काम करती है। युवती के अनुसार वर्ष 2019 में उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से सैफ अहमद के साथ दोस्ती हुई थी। सैफ बदरबाग कोइल, गांधी पार्क, अलीगढ़ का निवासी है। वह उस वक्त देहरादून से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। एक दिन सैफ ने उसे अपने कमरे पर बुलाया और दुष्कर्म किया। युवती ने इस पर सवाल उठाया तो उसने शादी का वादा किया। इसके कुछ दिन बाद उसकी मुरादाबाद के एक निजी शिक्षण संस्थान में प्रोफेसर की नौकरी लग गई। आरोप है कि उसने वहां भी युवती को बुलाया और होटल में दुष्कर्म किया। इस बीच एक दिन उसने युवती को अपने परिवार से भी मिलवाया। सभी शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन एक दिन सैफ का फोन आया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। इस पर उसने सैफ के परिजनों से बात की तो वह सब उसे धमकियां देने लगे। अब सैफ ने उससे संपर्क करना ही बंद कर दिया है।एसओ ने बताया कि सैफ समेत उसके भाई अबरेज अहमद खां, मां उजमा निजार और पिता अबरार अहमद खां के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती…फिर प्रोफेसर ने चार साल तक किया युवती से दुष्कर्म, परिवार ने भी दी धमकी
129