मीरा भाईंदर शहर
ब्रेकिंग:- इण्डिया अनबॉन्ड के संपादक नित्यानंद पांडे की निर्मम हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नित्यानंद पांडे 15 मार्च की शाम से लापता थे जिनकी तलाश जारी थी व जिसकी रिपोर्ट काशीमीरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।
दुःखद घटना
इंडिया अनबाऊंड के ग्रुप एडिटर नित्यानंद पांडे की निर्मम हत्या।श्री पांडे 15/3/2019 से लापता थे। नित्यानंद पांडे जी का शव भिवंडी तालुका के खारभाउ ब्रिज के नीचे कल 2.30 को मिला है। पुलिस को आशंका है कि श्री पांडे की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर ब्रिज से नीचे फेंका गया है। नित्यानंद पांडे जी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है। मैं इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं। मीडिया जगत के लोगों की एक के बाद एक की हो रही निर्मम हत्याकांड पर शाशन प्रशासन शांत !!
इण्डिया अनबॉन्ड के संपादक नित्यानंद पांडे की निर्मम हत्या कर दी गई है, भिवंडी में मिला शव
762