उद्योगपति गौतम अदाणी ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दक्षिण मुंबई में पवार के आवास सिल्वर ओक में आज सुबह हुई बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस चर्चा का विवरण बेहद गोपनीय रखा गया है। यह बैठक पवार के हालिया बयान के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अदाणी मूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की एक समिति अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी। हिंडनबर्ग ने अरबपति अदाणी से संबंधित फर्मों में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दूसरी ओर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को पत्र लिखकर अदाणी समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ की जा रही जांच का ब्योरा मांगा है। चतुर्वेदी ने 18 अप्रैल को लिखे पत्र में कहा कि सेबी ने 2021 में अडाणी समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। हालांकि, नियामक ने कोई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं की है और न ही देरी का कोई कारण साझा किया है। उन्होंने जांच का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की है।
इधर उद्धव शिवसेना के सांसद ने 2021 में शुरू हुई सेबी जांच का ब्योरा मांगा, उधर शरद पवार से मिले अदाणी
123